अफवाहों पर न दें ध्यान: अखबार, दूध का पैकेट छूने या डोरबेल बजाने से नहीं होगा कोरोना

 


अफवाहों पर न दें ध्यान: अखबार, दूध का पैकेट छूने या डोरबेल बजाने से नहीं होगा कोरोना


 


कोरोना वायरस को लेकर तरह-तरह की अफवाह चल रही हैं। सरकार भी बार-बार इन अफवाहों से बचने की सलाह दे रही है। इन दिनों अफवाह है कि दूध का पैकेट लाने, डोरबेल बजाने या फिर अखबार पढ़ने से भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि आप बिना डरे अखबार पढ़ सकते हैं और डोरबेल भी बजा सकते हैं।
 

अगर आपको इस बात को लेकर डर है तो आप इनके इस्तेमाल के बाद अच्छे सा हाथ धोएं या सैनिटाइजर से साफ करें। साथ भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और संदिग्ध व्यक्ति से दूरी रखें। एक शोध के मुताबिक कोरोना वायरस नर्म सतह पर दो दिन और कठोर सतह पर चार से नौ दिन तक रह सकता है। यह वहां के तापमान और आर्र्दता पर निर्भर करता है।


कहां कितने दिन तक रहता है वायरस









































जगहसमय
कार्डबोर्ड24 घंटे
रबड़08 घंटे
पॉलिथीन16 घंटे
शीशा04 घंटे
तांबा04 घंटे
हवा03 घंटे
प्लास्टिक03 दिन
स्टील03 दिन